कन्नौज में जेंडर चेंजकर 2 लड़कियों ने आपस में की शादी: लड़का बनने के लिए खर्च किए सात लाख रुपए

Date:

Share post:

कन्नौज में दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली। इसमें एक लड़की ने शादी करने के लिए अपना जेंडर ही चेंज करवा लिया। इसके लिए उसने साढ़े सात लाख रुपये खर्च कर दिए। दोनों की शादी उनके परिजनों की सहमति से हुई और वह लोग शादी समारोह में खुशी-खुशी शामिल भी हुए।

मामला कन्नौज के सरायमीरा का

दैनिक भास्कर के अनुसार मामला कन्नौज के सरायमीरा स्थित देविन टोला मोहल्ले का है। यहां के रहने वाले इंद्र गुप्ता के 4 बच्चे हैं। जिनमें से 3 बेटियां और 1 बेटा है। दो बेटियों और 1 बेटे की शादी हो चुकी, जोकि अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। इंद्र गुप्ता की छोटी बेटी शिवांगी गुप्ता उर्फ रानू शुरू से ही लड़कों की स्टाइल में रहने की शौकीन रही। उसकी दोस्ती लड़कियों की अपेक्षा लड़कों से ज्यादा रही।

पिता इंद्र गुप्ता की सरायमीरा में ज्वैलरी शॉप है। यहीं पर शिवांगी अपने पिता के साथ दुकान में हाथ बटवाती है और घर के खर्च चलाती है।

कन्नौज
कन्नौज

इस तरह से दोनों लड़कियों में हुआ सम्पर्क

करीब 4 साल पहले शिवांगी की दुकान पर ज्योति कुछ ज्वैलरी खरीदने के लिए आई थी। यहां पर दोनों की एक-दूसरे से दोस्ती हो गई। ज्योति को ब्यूटी पार्लर खोलना था, इसलिए वह किराए की दुकान तलाश रही थी। ऐसे में रानू ने उसे अपने मकान का एक रूम दे दिया। जिसमें ज्योति ने लेडीज पार्लर खोल लिया। यहां दोनों सुबह-शाम काफी समय साथ-साथ व्यतीत करने लगीं। जिस कारण दोनों में नजदीकियां बढ़ने लग गईं और फिर प्यार हो गया।

शादी के लिए जेंडर चेंज कराने का लिया फैसला

शिवांगी गुप्ता और रानू के बीच प्यार इस कदर बढ़ा कि दोनों एक-दूसरे के बिना रहने को राजी नहीं थीं। ऐसे में शिवांगी उर्फ रानू में लड़का बनने का फैसला किया और जेंडर चेंज कराने के लिए लखनऊ व दिल्ली के डॉक्टरों से सम्पर्क किया। रानू ने बताया कि दिल्ली के एक एक डॉक्टर ने जेंडर चेंज करने की पूरी प्रक्रिया का खर्च 7.5 लाख बताया। ज्योति को अपनाने के लिए उसने ऑपरेशन कराने को ठान लिया।

चाकू लेकर थाने पहुंची प्रेमिका: सिपाही की शादी का अनोखा मामला: थाने के मंदिर में कराई शादी, बंटी मिठाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी का काटा गुप्तांग, 8 साल से था प्रेम सम्बन्ध

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी का गुप्तांग...

अमित शाह से माफी मंगवाने के लिए बसपा 8 साल बाद उतरेगी सड़क पर

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा ने पूरे देश में आंदोलन करने...

ज्ञानवापी में गैर-हिंदुओं का प्रवेश रोकने की याचिका पर सुनवाई: वाराणसी में सर्वे के दौरान सामने आई शिवलिंगनुमा आकृति के राग-भोग की मांगी अनुमति

वाराणसी के ज्ञानवापी में गैरहिंदुओं के प्रवेश पर रोक संबंधी मामले पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी।...

अटूट प्यार की कहानी: विवेक की सृजना संग बिताए आखिरी पल के Videos देख भर आएंगी आंखें, दो जिस्म एक जान था कपल

अटूट प्यार की कहानी, अपने प्यार के लिए मर-मिट जाने वाली कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन...