कौशांबी के कड़ा धाम मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व महामंत्री सहित छह लोगों के खिलाफ मारपीट और छिनैती का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अध्यक्ष की पत्नी ने भी थाना पुलिस को तहरीर देकर देवर सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया है।
शीतला धाम कड़ा निवासी गुड़िया देवी ने बताया कि एक दिसम्बर को उसके पति ओम प्रकाश का जेठ आत्म प्रकाश उर्फ टिंकू पंडा से बंटवारे की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसकी शिकायत पुलिस से करने पर नाराज हुए जेठ ने उसी रोज दोपहर को अपनी पत्नी सरला देवी, बेटे अंश, परिवार के अनिल प्रकाश उर्फ गोपाल, बब्लू पुत्र हरिहर व जुगेश कुमार के साथ मिलकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
विरोध करने पर घर में घुसकर बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि सरला ने कान में रहा सोने का झुमका छीन लिया। पीड़िता की मानें तो आरोपियों के खिलाफ उसी दिन पुलिस को तहरीर दी गई थी। लेकिन अध्यक्ष के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। इससे परेशान पीड़िता ने बुधवार को एसपी से शिकायत की थी।
कड़ा धाम के अध्यक्ष की पत्नी ने दर्ज कराया केस
कड़ा धाम मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश उर्फ टिंकू पंडा की पत्नी सरला देवी ने देवर सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि घटना वाले दिन वह अपने हिस्से के मकान में निर्माण करा रही थीं। तभी रिंकू उर्फ ओमप्रकाश व देवरानी गुड़िया ने आकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की।
शिकायत लेकर थाने जाते वक्त देवर ने फिर से पीटा। उसकी ससुराल से आए मनोज, सनोज पुत्र बद्री तथा पांच-छह अन्य लोगों ने भी पीटा। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है।
कड़ा धाम इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।