कुशीनगर में सवारियों से भरा एक ऑटो पीछे से जाकर ट्राला से टकरा गया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में पांच लोग बुरी तरह घाायल हो गए, जिन्हें सीएचसी मोतीचक ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली में हुआ है।
ऑटो हादसे की तस्वीरें
सवार सभी लोग बिहार के वाल्मीकि नगर के मदनपुर मंदिर से लौट रहे थे। इन लोगों ने कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से अपने-अपने घरों को जाने के लिए रिक्शा पकड़ा था। मथौली में किसान इंटर कॉलेज के पास हाटा-कप्तानगंज रोड के किनारे खड़े ट्राला में पीछे से टक्कर हो गई। इस टक्कर में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सवारियां नीचे गिर गईं।
हादसे में मन्सा चौहान (40), कांता चौहान (65) और अवधेश चौहान की मौत हो गई, जबकि ऑटो ड्राइवर समेत गगन, कलवाशरी देवी, रामभवन प्रजापति, दिवाकर चौहान और मुल्ला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दौड़ते हुए वहां पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मोतीचक पहुंचाया। वहीं तीनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्राला ड्राइवर ट्राला को लेकर मौके से फरार हो गया। इन लोगों ने कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से अपने-अपने घरों को जाने के लिए ऑटो पकड़ा था।