यूपी के कन्नौज में एक ऑटो चालक का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसको देखकर सभी हैरत में पड़ गए. कोई यह अंदाजा भी नहीं लग सकता कि ऑटो में इतने लोग बैठ सकते हैं. सामान्य आदमी सोचेगा 4 की जगह पर 5 बैठा लिए या 6 से 7 लोगों को बैठा लेगा, लेकिन क्या कोई सोच सकता है कि एक छोटे से ऑटो में चालक को लेकर 15 लोग बैठे हों. चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने जब इस ऑटो को पकड़ा, तो वह भी अपना माथा पकड़कर बैठ गया.
मानक के अनुसार ऑटो में 1 चालक के साथ 3 सवारी पीछे सीट पर बैठ सकती हैं, लेकिन चार लोगों की बैठने वाले ऑटो में 15 सवारियां ठूंस-ठूंस कर बैठा ली गई थी. चेकिंग के दौरान जब ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने ऑटो को पकड़ा, तो ऑटो चालक ट्रैफिक पुलिस के आगे हाथ जोड़कर मांफी मांगने लगा. यह पूरा वीडियो सदर क्षेत्र के पाल चौराहे के पास तिर्वा मार्ग का है.
पुलिस ने ऑटो चालक को समझाया
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज आफाक खान ने गांधीगिरी करते हुए बड़े ही विनम्र तरीके से ऑटो चालक को समझाया और अपने साथ दूसरों के जीवन से इस तरह का खिलवाड़ दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी, साथ ही उसके ऊपर 6500 रुपए का चालान भी लगाया.
ट्रैफिक इंचार्ज आफाक खान ने बताया कि ओवर लोडिंग और यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में ऑटो चालक को पकड़ा गया था. इसको ओवर लोडिंग और मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस न दिखा पाने के चलते चालान की कार्रवाई की गई है. साथ ही सख्त हिदायत भी दी गई, अगर दोबारा ऐसे नियमो का उलंघन करते हुए पाए गए तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी.