टीवी से ओटीटी तक अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले एक्टर ऋतुराज सिंह ने आज दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. एक्टर ने 60 की उम्र में अंतिम सांस ली. ऋतुराज सिंह आखिरी बार टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आए थे. एक्टर की मौत की खबर सामने आते ही टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक में शोक लहर दौड़ पड़ी. वरुण धवन से लेकर मनोज बाजपाई तक कई एक्टर्स ने ऋतुराज सिंह की मौत पर शोक जताया है.
इस लिस्ट में अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर मोहसिन खान का नाम भी जुड़ गया है. मोहसिन खान और ऋतुराज सिंह ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता..’ में कुछ समय के लिए साथ काम किया था. दिवंगत एक्टर का सीरियल में काफी सीमित रोल था. इस दौरान वह और मोहसिन खान एक-दूसरे के काफी करीबी बन गए थे.
मोहसिन खान ने दिवंगत एक्टर संग सीरियल के सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं. वह अपनी स्टोरी में लिखते हैं, ‘ऋतुराज जी..सबसे पैशनेट एक्टर. मैं उनसे ज्यादा पैशनेट एक्टर से अपनी पूरी जिंदगी में नहीं मिला हूं’. मोहसिन आगे लिखते हैं, ‘ऋतुराज जी हमेशा हमारी तारीफ करते थे और सीन को बेहतर बनाने में हमारी मदद करते थे. हाश में उन्हें और जान पाता’.