ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती नगर मोहल्ला निवासी विकास पुत्र रामदेव शर्मा 28 वर्ष यहां करीब सात वर्षों से रहता था। बताते हैं कि कमरे से दुर्गंध आने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस का सहारा लेकर बुधवार की सुबह घर के अंदर देखा तो फंदे से लटका हुआ उसका शव मिला।
पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मूल रूप से जिले के लालगंज बैसवारा का रहने वाला था । वह अपने परिवार के साथ कस्बे के सरस्वती नगर में रहता था मृतक युवक घर में अपने हिस्से में बने घर में अकेला ही रहता था और पेशे से ड्राइवर था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि घर के अन्दर बन्द कमरे में युवक का फंदे से लटका शव मिला है। मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। अनुमान है कि युवक ने कल शाम को फांसी लगाई होगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।