गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने ऊंचाहार बस स्टॉप पर बीच सड़क पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि दिलीप कुमार मौर्य पर जानलेवा हमला कर दिया। कार का शीशा तोड़ दिया और वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाइक सवार बदमाश करीब दस मिनट तक बीच सड़क पर उत्पात मचाते रहे। इससे आसपास भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इससे पहले सभी बदमाश भाग निकले। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।