ऊंचाहार में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत ने नगरीय क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए , जिससे राहगीर और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को राहत मिल सके।
नगर पंचायत द्वारा सोमवार को नगर के विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की। तीन दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन काफी बेहाल है।
नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने बताया कि निकाय द्वारा ऐसे स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, जहां लोग एकत्र होते हैं। विशेषकर बस स्टेशन, मुख्य चौराहा पर लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से अलाव की व्यवस्था की गई है। यह अलाव रात दिन जलेंगे और निकाय कर्मचारियों को इसकी देखभाल तथा लगातार लकड़ी पहुंचाने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि यदि अन्य स्थानों पर भी लोगों की मांग हुई तो वहां भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा बस स्टेशन पर मुसाफिरों के लिए रैन बसेरा भी बनाया गया है। जहां मुसाफिर रात में आराम से विश्राम कर सकें। यहां भी निकाय से एक कर्मचारी की देखभाल हेतु ड्यूटी लगाई गई है.