ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हरबंधनपुर गांव निवासी एक युवती अपनी बहन के लड़के के साथ बाइक से बुआ के घर पूरे नंदी गांव जा रही थी। इस दौरान अरखा पाइप लाइन के पास बहन का लड़का उसे सड़क किनारे उतारकर पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भराने चला गया।
ऊंचाहार के अरखा पाइपलाइन के पास का मामला
युवक लौटा तो बहन लापता थी। कुछ देर बाद उसने भाई के मोबाइल पर फोन किया और मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि चार युवकों ने जबरन उसका अपहरण कर लिया है। युवती ने भाई को मोबाइल पर अपहरण में चार युवकों के शामिल होने की बात कही है। इस पर उसके भाई जितेंद्र कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती का मोबाइल बंद है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर छानबीन शुरू की गई है। स्थानीय लोगों ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। मामला संदिग्ध है। घटना के हर पहलु पर जांच की जा रही है। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।