पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण अब उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का कहर दिखाई दे रहा है. हवाओं के बदले रूख के कारण अब यूपी में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है. इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा भी दिखाई दे रहा है.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सुबह या देर रात के समय 100 से 200 मीटर की दृश्यता वाला घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि नए साल से यूपी में अभी तापमान में थोड़ी और गिरावट आ सकती है.
IMD के अनुसार 31 दिसंबर को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ,बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा,हाथरस, आगरा, इटावा, संभल, बरेली, बदायूं, मैनपुरी, रामपुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, जालौन, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, कुशीनगर, बांदा, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और बलिया में घना कोहरा दिखाई दिया. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कोल्ड डे के लिए भी चेतावनी जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश में नए साल में और गिरेगा पारा
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 6 जनवरी तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिसके कारण यूपी में भी ठंड बढ़ेगी. फिलहाल अनुमान है आने वाले 2 से 3 दिनों में यूपी के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
यहां रहा सबसे कम तापमान
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी के बुलंदशहर में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो रविवार की अपेक्षा 3 डिग्री कम रहा. वहीं, अन्य कई जिलों में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है