जौनपुर के नेवढ़िया थानाक्षेत्र के सैदूपुर गांव में 11 मार्च को शादी की खुशियों में ग्रहण लग गया। जब डीजे के स्टेज पर चढ़ने को लेकर घराती और बारातियों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में घायल दूल्हे के चाचा की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। ऐसे में पहले भदोही में तहरीर देकर बारातियों ने नेवढ़िया थाने भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के अनुसार FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आर्केस्ट्रा स्टेज पर चढ़ने पर हुई मारपीट
नेवढ़िया थाने पहुंचे दूल्हे के रिश्तेदारों ने बताया कि घर वाले एवं बरात के लोग खुशियां मना रहे थे। द्वारपूजा के बाद आर्केस्ट्रा चल रहा था। इसी दौरान घराती पक्ष से कुछ लोग आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ गये। जिसको लेकर दूल्हे के पक्ष से अनील सरोज द्वारा स्टेज पर चढ़ने को लेकर मना किया गया। परिजनों का आरोप है कि उसके बाद घराती पक्ष के लोगों ने अनिल सरोज पर हमला कर दिया।
अनिल सरोज की इलाज के दौरान हो गई मौत
गंभीर रूप से घायल अनिल को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। भदोही जनपद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि घरातियों ने किसी की नहीं सुनी और अनिल सरोज पर धारदार हथियार से भी हमला किया जिसकी वजह से उनकी जान नहीं बच सकी।
दर्ज हुई FIR
इस संबंध में नेवढ़िया थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और शादी की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।