गुटखा डीलर्स के देश भर के सभी ठिकानों पर आयकर की छापेमारी चल रही है। बरेली शहर में भारद्वाज बंधुओं के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। छापेमारी के दौरान टीम को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कई व्यापारी नेता मौके पर पहुंच गए है।
आयकर की छापेमारी से हड़कंप, घर पर लटका मिला ताला
इनकम टैक्स की टीम जब अमित भारद्वाज के बड़े भाई रामदास भारद्वाज के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बीडीए कालोनी स्थित निवास पर पहुंची तो पता चला कि रामसेवक भारद्वाज अपने परिवार के साथ सुबह तड़के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में गए है। इनकम टैक्स की टीम ने घर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा और जब अमित भारद्वाज से कहा गया कि आप घर के अंदर चलिए तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि घर पर कोई नहीं है इसलिए मैं नहीं जाऊगा। इस बीच कई व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच चुके थे।

व्यापारी अमित भारद्वाज अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिरे
दरअसल अमित भारद्वाज और उनके सगे भाई रामसेवक भारद्वाज के पास गगन गुटखा की डीलरशिप है। अमित भारद्वाज राजेंद्र नगर स्थित गुप्ता चौराहे के पास रहते है जबकि उनके भाई बीडीए कालोनी में रहते है। टीम सुबह सुबह दोनों घरों पर एक साथ पहुंची। सुबह 7 बजे टीम अमित भारद्वाज के घर पहुंची। और छानबीन शुरू की। जिसके बाद टीम अमित भारद्वाज को लेकर उनके भाई रामसेवक के घर पहुंची। जहां ताला लगा हुआ था। जिसके बाद टीम ने ताला तुड़वाया। वही इस दौरान अमित भारद्वाज अचानक बेहोश हो गए, और सड़क पर गिर गए। जिसके बाद उन्हें फौरन निजी अस्पताल में ले जाया गया है।
व्यापारी नेता और वकील गुटखा डीलर्स के समर्थन में
वरिष्ठ अधिवक्ता अमजद सलीम का कहना है कि अमित भारद्वाज के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। जिसके बाद अमित भारद्वाज को उनके भाई के घर पर लाया गया। उनसे कहा गया कि ताला तोड़िए, जो सरासर अनुचित है। दोनों भाई अलग अलग रहते है। अपने भाई की गैरमौजूदगी में वो कैसे घर के अंदर जा सकते है। उनका कहना है कि टीम के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।
व्यापारी नेता विशाल भारद्वाज का कहना है कि अमित भारद्वाज को चिकन पॉक्स है। उन्हें डायबिटीज भी है। टीम उनके घर पहुंची, उनके खिलाफ नोटिस था। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया। टीम उनके घर पर अभी भी बैठी हुई है। लेकिन उनके भाई के घर पर अमित को लेकर कहा जाता है कि तुम अंदर चलकर सर्च करवाइए जो गलत है।