आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में महिला के बंधक बनाकर रेप करने और वेश्यावृति कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिरोजाबाद टूंडला निवासी महिला ने टूंडला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
होटल संचालक ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। बेहोश होने पर होटल संचालक ने अपने पार्टनर व एक अन्य व्यक्ति को बुलाकर उसके साथ रेप किया। अश्लील वीडियो बना ली। इस वीडियो को दिखाकर उन्होंने उससे होटल में वेश्यावृति कराना शुरू कर दिया।
आगरा: ग्राहकों ने भी बंधक बनाकर रखा
पीड़िता का आरोप है कि होटल में दो ग्राहक आने लगे। दोनों ग्राहकों को उसने आपबीती बताई। उन्होंने उसको होटल से निकालकर वापस पति के पास भेजने की बात कही। वो दोनों उसे होटल से ताजगंज क्षेत्र में अपने घर ले आए। उन्होंने उसे घर में कैद कर लिया। उसको जबरन पत्नी बनाकर रखने लगे। इसी बीच नवदुर्गा के समय 9 अक्टूबर को घर में किसी के न होने पर वो मौका पाकर घर से भगा निकली। उसने अपने पति को फोन किया। उसके पति उसे अपने साथ ले गए।
एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया कि महिला ने टूंडला में एफआईआर दर्ज कराई है। वहां से एफआईआर यहां ट्रांसफर की गई है। महिला के बयान कोर्ट में कराए जाएंगे। इसके बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।