आगरा में पलक झपकते ही मोबाइल खरीदने के बहाने सेल्स गर्ल की मौजूदगी में महिलाओं ने दुकान से मोबाइल चोरी कर लिया। मोबाइल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला शमशाबाद रोड स्थित दौनेरिया मोबाइल एंड चश्मा केंद्र का है।
यहां मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे दुकान में तीन महिलाएं एक बच्ची के साथ आईं। उन्होंने सेल्स गर्ल से मोबइल दिखाने की बात कही। वह जैसे ही पीछे मुड़कर मोबाइल निकालने लगी। इसी समय उससे दूसरा मोबाइल निकालने को कहा। इसी तरह उसे बातों में उलझाए रखा।
आगरा में पलक झपकते ही चुरा लिया मोबाइल
इसी बीच एक महिला ने रैक पर रखा एक मोबाइल झटके से उठाया और अंदर बैग में रख लिया। इसके बाद मोबाइल खरीदने से मना करके निकल गईं। चोरी किया गया मोबाइल आठ हजार कीमत का है। दुकानदार कहरई निवासी मोनू कुमार ने बताया कि रात को दुकान बंद करते समय दुकान में मोबाइल गिने तो एक कम निकला।
सीसीटीवी फुटेज देखी तो हकीकत पता चली। वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर महिलाओं की तलाश की गई। बताया गया है कि बुधवार दोपहर को मोबाइल चुराने वाली महिला मिल गई। उससे मोबाइल बरामद हो गया है। उसने गलती मान ली है।