अमेठी में आज सुबह रिहायशी इलाके में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर निकलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना देने के साथ ही वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरे राम मिश्र सरूवावा गांव का है, जहां आज सुबह गांव के किनारे रिहायशी इलाके में 10 फीट से लंबा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। अजगर निकलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और पुलिस के साथ ही वन विभाग को सूचना दी।
अमेठी वन विभाग को दी गई सूचना
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू करने में जुट गई है। अजगर का रेस्क्यू करने के बाद जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। पूरे मामले पर डीएफओ रणवीर मिश्र ने कहा कि वन विभाग की टीम मौके पर गई है और अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।