अमेठी में दो दिन पहले घर में घुसकर हुई विवाहिता की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी सिपाही रवि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रवि के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। रवि का मृतका से संबंध था। इसी अवैध संबंध के चलते मृतका रवि के साथ रहने का दबाव बना रही थी। इसी से परेशान रवि ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। शव को दरवाजे की कुंडी से लटका दिया।
पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के सामने का है। जहां दिव्या अग्रहरी पत्नी आलोक अग्रहरि घर पर ही रेडीमेड कपड़े का दुकान संचालित करती थी। शनिवार की दोपहर दुपट्टे से गला कसा शव मिला। दरवाजे की कुंडी से लटका हुआ था।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। देर रविवार की देर शाम पति आलोक अग्रहरी की तहरीर पर 112 में तैनात सिपाही रवि कुमार पुत्र चन्नालाल निवासी कनौती थाना फफूंद औरैया पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी सिपाही रवि कुमार को महाराजपुर ककवा मार्ग से उसकी बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी रवि कुमार ने बताया कि तीन महीना पहले दिव्या और उसके पति आलोक में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद 112 पुलिस मौके पर गई थी। जहां मैंने दिव्या का नंबर ले लिया। धीरे-धीरे हमारी दोनों में बातें होने लगी है। अवैध संबंध भी बन गए।
मृतका दिव्या लगातार साथ रहने का दबाव बना रही थी। शनिवार को वह उसके घर पहुंचा। जहां दोनों में फिर साथ रहने की बात को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया। रवि ने दिव्या के दुपट्टे से ही उसकी हत्या कर दी।
हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए दुपट्टे को दरवाजे की कुंडी से बांध दिया और मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रवि का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद जेल भेज दिया।