अमेठी की डीएम निशा अनंत ने देर रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मरीजों से उनकी स्वास्थ्य सेवाओं के अनुभवों को जाना और उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। भीषण ठंड को देखते हुए डीएम ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी मरीजों को साफ और धुले हुए कंबल उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा, आईसीयू और एनआईसीयू के साथ जरूरत पड़ने पर अन्य वार्डों में भी रूम हीटर लगाने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता और इलाज की प्रक्रिया पर भी ध्यान दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और समय पर इलाज मुहैया कराया जाए।
डीएम ने कहा लापरवाही पर होगी कार्रवाई
डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को सुधारने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
