प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के छतरपुर रघुनाथ गांव में बुधवार को सगाई के दिन युवती की गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जयचंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया। दो दिन पहले मां, चचेरे भाई और भाभी को गिरफ्तार का पुलिस ने जेल भेज दिया था।
थाना क्षेत्र के छतरपुर रघुनाथ गांव निवासी तुलसीराम वर्मा के 21 वर्षीय बेटी शालू की बुधवार को भोर में पड़ोसी के भूसे के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने तीसरे दिन अंतिम संस्कार किया था। बुधवार को ही उसकी मोहनगंज निवासी शुभम वर्मा के साथ सगाई होनी थी। मामले में उसके भाई संतोष वर्मा ने पड़ोस के ही जयचंद वर्मा उसकी मां शांति देवी चचेरे भाई करमचंद और करमचंद की पत्नी मीरा देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना के बाद ही जयचंद उसके पिता रामकिशन घर से फरार हो गए थे। पुलिस की तारीख मिलने के बाद एक करमचंद के अलावा अन्य तीन आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। परिजनों ने तीसरे दिन शव का अंतिम संस्कार किया शुक्रवार को पुलिस ने तीन लोगों को जेल भी भेज दिया था।
मुख्य आरोपी जयचंद वर्मा फरार चल रहा था। जहां आज पुलिस ने जयचंद्र को गिरफ्तार कर लिया। वही आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया। वहीं परिजनों ने तीसरे दिन शव का अंतिम संस्कार किया था।